कोरबा (छत्तीसगढ़) : उरगा -हाटी मार्ग पर आज सुबह लगभग 9:30 बजे ट्रक ने मोटरसाइकिल में सवार दो युवको को ठोकर मारी है।हादसे के बाद ग्रामीणों ने 108 इमरजेंसी पर सूचना दी,108 एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी लोकेंद्र सोनी और प्रेमशंकर ने उपचार करते हुए घायलों से करतला सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां हालात को गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल दाखिला कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शिव राठिया 28 साल करतला निवासी अपने साले पिंटू राठिया 23 साल के साथ करतला से धर्मजयगढ़ से अपने बाइक से जा रहा था उरगा- हाटी मार्ग पर चचिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से ठोकर हो गया।
टक्कर से शिव राठिया और उसके साले को गंभीर चोट आई है। शिवराय राठिया का दाया हाथ और दाया पैर दोनों फ्रैक्चर हो गया है वही उसके साला पिंटू राठिया को गंभीर चोट आई है।
पुलिस ट्रक को करतला थाने में खड़े की गई है।आगे की कार्रवाई जारी है।