Home Breaking News फाइनल : हाटी क्रिकेट टीम बना विजेता,बल्लेबाजो ने मैच में किया कमाल…

फाइनल : हाटी क्रिकेट टीम बना विजेता,बल्लेबाजो ने मैच में किया कमाल…

by KBC World News
0 comment

रिपोर्ट: अमीन खान

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के गाँव जिल्गा मे स्व. सिया राम राठिया की स्मृति में ग्रामीण स्तरीय मैच का आज फाइनल मैच हाटी और सरगबुंदिया(बरपाली) के बीच खेला गया,यह10-10 ओवर का मैच खेला गया।प्रथम पाली में हाटी के टीम बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 119 रन का स्कोर खड़ा किया।वहीं सरग बुंदिया के टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में मात्र 109 रन ही बना सके।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सरपंच महा प्रसाद राठिया, सरताज खान ,रिजवान ,राजपाल ,भगत कुजूर, युशूफ खान, कलाम खान, सुर्या राठिया ,निरोज राठिया सरोज अली,रामनारायण, जय नन्द ,जयस नसीम खान हुसैन ,सिवा ,सतेन्द्र कमले राजेश दीपक एवं ग्रामीण उपस्थित थे

You may also like

× How can I help you?