Home Chhattisgarh बाँधापाली : जय माँ बंधाई रानी टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बाँधापाली : जय माँ बंधाई रानी टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

by KBC World News
0 comment

कोरबा (छत्तीसगढ़) : करतला विकासखण्ड के ग्राम बाँधापाली में जय माँ बंधाई रानी टेनिस बॉल ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का 25 मई से आयोजन किया जा रहा है ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच कैलास राम राठिया ग्राम पटेल दीवान सिंह बैगा बीरसिंह जगसिंह मनमोहन अघन बलदेव सिंह उपस्थित थे। अतिथियो ने मां बंधाई रानी और ग्राम के देवी देवताओं की विधिवत पूजन अर्चना कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उदघाटन में खेल केरवा बनाम चाकामार के बीच खेला गया जिसमे चाकामार टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। केरवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 83 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए चाकामार की टीम ने मात्र 46 रन पर ही ऑल आउट हो गई और मैच 36 रनो से हर गई।

You may also like

× How can I help you?