Home Chhattisgarh बैठक : भाजपा संभागीय सह प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कोरबा भाजपाईयों को किया जार्च कहा,पार्टी के कार्यों को पूरी ऊर्जा और सामार्थ्य के साथ करें…

बैठक : भाजपा संभागीय सह प्रभारी अनुराग सिंह देव ने कोरबा भाजपाईयों को किया जार्च कहा,पार्टी के कार्यों को पूरी ऊर्जा और सामार्थ्य के साथ करें…

by KBC World News
0 comment

कोरबा / छत्तीसगढ़ : कोरबा टीपीनगर स्थित दीनदयाल कुंज में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक नव नियुक्त बिलासपुर संभाग के सह प्रभारी अनुराग सिंह देव ने बैठक लिया और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन दिया ।साथ ही जिले के 19 मंडलों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अनुराग सिंह देव ने कहा कि कोरबा जिला को ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में ऊर्जाधानी के रूप में जाना जाता है, प्रदेश नेतृत्व कोरबा जिले से बड़ी अपेक्षा रखता है। इस हेतु कोरबा जिले के कार्यकर्ताओं का भी दायित्व बनता है कि अपनी पूरी ऊर्जा एवं सामर्थ्य के साथ प्रदेश के द्वारा प्रदान किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करें ।

वही बैठक शुरू होने से पहले भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए अनुराग सिंह देव के प्रथम आगमन पर कहा की सिंह देव के आगमन से निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं में एक नए उत्साह का संचार होगा भाजपा जिला कोरबा बूथ सशक्तिकरण सहित अन्य सभी कार्यक्रमों में आज प्रदेश के शीर्ष जिलों में स्थान प्राप्त कर रहा है । कार्यकर्ताओं के उत्साह एवं जोश को देखकर यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जिले के चारों विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करेगी ।

भाजपा जिला की बैठक को जिला के प्रभारी एवं मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल, सह प्रभारी गोपाल साहू एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व गृह मंत्री श्री ननकीराम कंवर ने भी संबोधित कर मार्गदर्शन दिया।

बैठक में मुख्य रूप से संभागीय प्रभारी अनुराग सिंह देव, छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला संगठन प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल, जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, कोरबा विधानसभा के प्रभारी वी रामाराव, कटघोरा विधानसभा के प्रभारी दिनेश सिंह, पाली तानाखार विधानसभा के प्रभारी बृजेंद्र शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, पवन गर्ग, महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर सिंह राठिया, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी सहित जिले के सभी पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, मोर्चा के अध्यक्ष प्रकोष्ठ के संयोजक सहित अन्य अपेक्षित कार्यकर्ता शामिल हुए।

You may also like

× How can I help you?