Home Chhattisgarh रायगढ़ वाला राजा 2″का टीजर हुआ लॉन्च

रायगढ़ वाला राजा 2″का टीजर हुआ लॉन्च

by KBC World News
0 comment

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ : तो लीजिए जिस गीत का आप सभी बेसब्री से इंतज़ार था वह ब्लॉकबस्टर गीत “रायगढ़ वाला राजा 2” का टीजर लॉन्च हो चुका है,छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री में फिर एक बार तहलका मचाने,हर किसी को नचाने,बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको झुमाने फिर एक बार आ रहा है “रायगढ़ वाला राजा 2” इस गीत का रिलिज़ डेट जानने के लिए देखें इसका जबरजस्त टीजर, आप सभी के विशेष डिमांड पर बहुत जल्द आपके बीच आने वाला है

एक ऐसा गीत जिसके फर्स्ट पार्ट ने संगीत की दुनिया मे छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान दी,जिसे सिर्फ छ्त्तीसगढ़ नहीं देश विदेश तक में सुना जाने लगा ,एक ऐसा गीत जिस ने छ्त्तीसगढ़ म्यूज़िक इंडस्ट्री को नया मकाम दिया,इस गीत के बिना शादी की पार्टियां ,फंक्शन अधूरी रहती हैं,स्कूल, कॉलेज के फंक्शन में जिस गीत ने हर किसी को नाचने पर मजबूर कर दिया,फूहड़ता के दौर में जिस गीत ने साफ सुथरे अच्छे गीतों के दौर और मेलोडी को स्थापित किया, ऐसे ब्लॉकबस्टर गीत का पार्ट 2 एक नए अंदाज में जल्द आ रहा है।

You may also like

× How can I help you?