Home Chhattisgarh सांसद प्रतिनिधि ने वनांचल क्षेत्र में अस्पताल, महाविद्यालय और बैंक शाखा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया पत्र

सांसद प्रतिनिधि ने वनांचल क्षेत्र में अस्पताल, महाविद्यालय और बैंक शाखा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया पत्र

by KBC World News
0 comment

कोरबा (छत्तीसगढ़) : रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के दौरान सांसद प्रतिनिधि सन्तोष कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर रामपुर विधानसभा अंतर्गत वनांचल क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है। आवेदन मांग पत्र में अस्पताल, महाविद्यालय, और बैंक शाखा जैसी मुलमभूत सुविधाएं पूर्ण कराने आग्रह किया है।मांग पत्र में उल्लेखनीय है कि उनकी तीन मुख्य मांग है जिसमे पहलाकुदमुरा में 30 बिस्तर का अस्पताल की सुविधा,जिससे चालीस हजार लोग इसका लाभ उठाएंगे।दूसरा कुदमुरा बरपाली क्षेत्र में एक महाविद्यालय जिससे हमारे आदिवासी भाइयों बहनों जो दूरी की वजह से शिक्षा से वंचित हो जा रहे है,उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।तीसरा कुदमुरा जिल्गा में रास्ट्रीय कृत बैंक का खुलना अतिआवश्यक है।बैंक के लिए शून्य से 70 किलोमीटर दूरी तक का सफर तय करना पड़ रहा है।

सांसद प्रतिनिधि सन्तोष कुमार मिश्रा ने बताया कि वनांचल क्षेत्र में विकास कार्य के अस्पताल महाविद्यालय और बैंक शाखा की मांग मुख्यमंत्री से किया है।क्षेत्र में बाहुतय आदिवासी परिवार निवास करते है जो उक्त समस्याओं का सामना कर रहे हैं। अगर तीनों माग पूरी हो जाता है तो क्षेत्र के लोगो को इसका लाभ मिलेगा।

You may also like

× How can I help you?