301
A trailer loaded with coal fell into a swollen canal
कोरबा: सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला फाटक गेट के पास शनिवार की सुबह तड़के कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर उफनती नहर में गिर गया। चालक लापता बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा से कोयला लेकर आ रहा ट्रेलर सर्वमंगला गेट पार करने के बाद अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। चालक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह नहर में बह गया या तैरकर बाहर निकल आया। फिलहाल नहर में पानी का स्तर कम कर ट्रेलर को बाहर निकालने का प्रयास किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेलर नंबर और उसके चालक के बारे में जानकारी मिल सकेगी।