Home feature धुंध… की वजह से इन Cities में हो रहे हादसा

धुंध… की वजह से इन Cities में हो रहे हादसा

by KBC World News
0 comment

Accidents happening in these cities due to dhundh

उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते आज सुबह दिल्ली, उत्तरप्रदेश में कई हादसे हो गए। नोएडा एक्सप्रेस-वे में जहां एक के बाद एक 20 वाहनों में भिड़ंत हो गई, वहीं बागपत में बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई। उधर रायबरेली, आगरा और उन्नाव में भी घने कोहरे के चलते आपस में वाहनों के टकराने के कारण 3 लोगों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। उधर, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में कोहरे के चलते दुर्घटनाओं के समाचार मिले हैं।

Read Also : NCRB Report: महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, साइबर अपराध में वृद्धि, 2022 में हत्या के मामलों में मामूली गिरावट

सागर के देवरी में 24 दिसंबर की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया था यहां नेशनल हाईवे-44 पर एक के बाद एक चार गाड़ियां आपस में भिड़ गईं थी इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोग गंभीर हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसा नीमघाटी पर हुआ। जिस जगह हादसा हुआ वो पहाड़ी इलाका है।

You may also like

× How can I help you?