Home Chhattisgarh बीजेपी की रामपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

बीजेपी की रामपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

by KBC World News
0 comment

An important meeting of BJP’s Rampur assembly level workers concluded

कोरबा /छत्तीसगढ़ :भाजपा की रामपुर विधानसभा स्तरीय बैठक मंगलवार को  उरगा स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक में बिलासपुर संभाग प्रभारी सिंह देव ने रामपुर विधानसभा के सभी पांचों मंडलों की कार्ययोजना की समीक्षा की।और भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताने को लेकर के विस्तार से गहन चर्चा किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, कोरबा जिला प्रभारी गोपाल साहू, जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया, रामपुर विधानसभा प्रभारी राजेश तंबोली, उपाध्यक्ष आकास सक्सेना, मंत्री श्रीमती रेणुका राठिया, विस्तारक सनत धीवर, मंडल अध्यक्ष धन सिंह कंवर, नटवर शर्मा, लक्ष्मी श्रीवास, प्रदीप पटेल, कुल सिंह कंवर, भाजपा मंडल महामंत्री राजू गुप्ता, हेमलाल झारिया, हरिस साहू, मनोज धीरे, सुशील राय, अविनाश कंवर, कमलेश सहित भाजपा रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया ने किया,आकास सक्सेना ने बैठक एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

You may also like

× How can I help you?