Home Breaking News Assembly Electon 2023:छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों का October के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग कर सकता है तारीखों का ऐलान?

Assembly Electon 2023:छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों का October के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग कर सकता है तारीखों का ऐलान?

by KBC World News
0 comment

Assembly Electon 2023: Can the Election Commission announce the dates of five states including Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan in the first week of October?

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Electon 2023) होने वाली है लेकिन तारीखों का ऐलान नही हुआ है, लेकर सबके मन में एक ही सवाल है कि कब चुनाव आयोग (Election Commission) तरीखों का ऐलान करेगी।

Read also : CG : 22 और 23 सितंबर को कई जिलों में मूसलाधार वर्षा, IMD ने जारी किया का अलर्ट…
अनुमान है कि निर्वाचन आयोग अक्टूबर माह के पहले या दूसरे हफ्ते में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान (Election Commission announce the date)कर सकता है?निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है कयास लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवम्बर माह के दूसरे या तीसरे हफ्ते में मतदान की तारीख तय हो सकती है।

Read also :लोकसभा में महिला बिल अधिनियम’ पास,पक्ष में पड़े 454 वोट, विरोध में सिर्फ दो

राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर कसी कमर

राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लिया है। बीजेपी(BJP) ने मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है और आम आदमी पार्टी(AAP) ने छत्तीसगढ़ में 10 उम्मीदवार की सूची जारी कर दिया है। हालांकि कांग्रेस ने अभी सूची जारी नही किया है लेकिन शीघ्र ही पहली सूची जारी करेगा।

You may also like

× How can I help you?