BJP massive public relations in the villages of the forest region, both general secretaries going door to door
कुदमुरा/कोरबा(छत्तीसगढ़) : कुदमुरा वनांचल के क्षेत्र गावों में भाजपा महामन्त्री राजू गुप्ता और हेमलाल झारिया धुंआधार जनसम्पर्क कर रहे है यही नही ग्रामीणों के घर घर दस्तक दे रहे है और केंद्र एवम राज्य सरकार की योजनों को बता रहे है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा किभाजपा सरकार ने धारा 370, सीएए और राममंदिर निर्माण जैसे वो बड़े कार्य भी कर दिखाये जिसकी लोग उम्मीद नहीं करते थे। यह सब आपके के एक एक वोट की ताकत से संभव हो सका है। भाजपा के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं और मोदी जी के परिवार को मजबूत कीजिए।
इन गांवों में सघन जनसम्पर्क
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पसरखेत,मदनपुर,छुईढोढा,बासीन,
फुलसरी,बरपाली,गीतकुवारी,लबेद,चिर्रा,एलोंग,गुरमा में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के लिए समर्थन मांगा।