Home Chhattisgarh BALCO का मामला, रायगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार…जानें पूरा मामला

BALCO का मामला, रायगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार…जानें पूरा मामला

by KBC World News
0 comment

Case of BALCO, Raigarh police arrested… know the whole matter

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : बीते बुधवार को  खरसिया पुलिस चौकी को बालको थाना जिला कोरबा से अग्रिम विवेचना कार्यवाही हेतु बिना नंबरी अपराध डायरी प्राप्त हुई। खरसिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय नाग ने आरोपी कन्हू उर्फ कन्हैया दास महंत निवासी जूट मिल रायगढ़ के विरुद्ध मूल अपराध क्रमांक 286/2024 धारा 376 आईपीसी 6 पोक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार करने हेतु रायगढ़ में दबिश दी तथा आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पीड़ित बालिका की ओर से उसकी मां ने 14 मई को बालको थाने में अपराध दर्ज कराया कि वह बालको में अपने मायके में रह रही है। उसके बच्चे खरसिया में दादा-दादी के पास रहते हैं। पिछले मार्च माह में उसकी बड़ी बेटी को अपने पास बालको लेकर आई थी।अपनी बेटी को कान्हू महंत से मोबाइल पर बात करते हुए देखा और उसे रोका, जिस पर लड़की अपने दादा-दादी के पास वापस जाने की जिद करने लगी और 12 मई को बिना किसी को बताए अकेले खरसिया चली गई। 14 मई को महिला अपनी बेटी से मिलने खरसिया आई और उससे पूछताछ की तो लड़की ने बताया कि कान्हू उर्फ कन्हैया दास महंत उसे बहला फुसलाकर पिछले 1 साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। महिला ने थाना बालको में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। अपराध डायरी प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी ने महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कान्हू उर्फ कन्हैया दास महंत 29 साल निवासी जूट मिल रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज उसे दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के अपराध में न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेज दिया गया।

You may also like

× How can I help you?