Central Election Committee meeting continues at BJP headquarters…
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committe) की बैठक दिल्ली मुख्यालय (headquarter) में हो रही है।समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ (Rajasthan and Chhattisgarh) के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस और बीएस येदियुरप्पा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सहितराजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत ,छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप में शामिल अन्य नेता मौजूद हैं।