Home Breaking News CG BREAKING सरगबुंदिया स्टेशन के पास बेहोशी की हालत मिले प्रेमी जोड़े,जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती,एक ने दम तोड़ा,एक की हालात नाजुक

CG BREAKING सरगबुंदिया स्टेशन के पास बेहोशी की हालत मिले प्रेमी जोड़े,जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती,एक ने दम तोड़ा,एक की हालात नाजुक

by KBC World News
0 comment

दोनो नाबालिग है रायपुर -भाटापारा के है।शादी करना चाहते थे।वे घर से भागे थे।

CG BREAKING कोरबा जिले के सरगबुंदिया रेलवेस्टेशन के पास आज युवक युवती बेहोशी की हालात में दिखे।जिसकी सूचना लोगो ने 112 की टीम को दी गई,दोनो को इलाज के लिए जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है इलाज के दौरान एक ने दमतोड़ दिया है।एक की स्तिथि नाजुक है।

Read : Korba Ram Darbar Marg राम दरबार मार्ग धूल से सराबोर,जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान,आमजन परेशान

जानकारी अनुसार उरगा थाना अंतर्गत सरगबुंदिया स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में दिखे,जिसकी सूचना 112 की टीम को दी गई.हालात को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के दौरान युवती मौत हो गई है।युवक की हालात गम्भीर है। बतायाजा रहा है कि दोनोंनाबालिक दोनों प्रेमी जोड़े रायपुर भाटापारा के निवासी है दोनो घर से भाग कर आए थे।प्रेमी जोड़े दोनों शादी करने वाले थे जो परिवारिक रुप से घरवाले तैयार नहीं थे विरोध करने पर दोनों घर से ही भाग गए।

Read : BJP workers नौ सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरपाली चाम्पा मार्ग में किया चक्का जाम,घण्टों तक आवागमन हुआ बाधित


पुलिस को फोन पर परिजनों ने बताया कि पिछले 3 दिनों से घर से लापता थे। सूचना पुलिस को दी गई है थी। मामले में पुलिस अपने स्तर पर खोजबीन कर रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका ।

You may also like

× How can I help you?