छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में चन्द महीने शेष है।लेकिन कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जिला कमेटी 11 जिलों में अपने जिला अध्यक्ष की नई नियुक्त कर दी गई है
कांग्रेस ने त्रिलोकचंद जायसवाल को सक्ती,भागवत साहू को राजनांदगांव ग्रामीण जिलाध्यक्ष, उत्तम वासुदेव को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, गजेंद्र ठाकरे खैरागढ़-छुईखदान, होरीराम साहू को कवर्धा,अनिल मानिकपुरी को मोहला मानपुर,प्रदीप गुप्ता को कोरिया, रजनु नेताम को नारायणपुर, सुशील मौर्य, अरुण मालाकार को बिलाईगढ़ सारंगढ़, अशोक श्रीवास्तव को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी,को बस्तर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर पर नियुक्त किया गया है।