Home Chhattisgarh CG :थम गया चुनावी शोर,7 मई को मतदान

CG :थम गया चुनावी शोर,7 मई को मतदान

by KBC World News
0 comment

CG: Election noise has stopped, voting on 7 May

छत्तीसगढ़:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा के लिए रविवार शाम चुनावी शोर थम गया। 6 मई को प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकते हैं। तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होगा। 7 मई को प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान के साथ ही यहां की सभी 11 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आपको बता दें कि पहले चरण में बस्तर और दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट के लिए 19 और 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। बाकी 7 सीटों पर परसों वोटिंग होगी। जिन सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी, वहां आज शाम 5 बजे चुनावी शोर थम गया। इन लोकसभा क्षेत्रों में संचालित शराब दुकानें मतदान के 48 घंटे पहले बंद कर दी जाएंगी। आदेश के मुताबिक रविवार 5 मई की शाम 5 बजे से 7 मई की शाम 5 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान अवैध शराब बेचते पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा में चुनाव होंगे। 7 मई को तीसरे चरण की सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 6 मई को पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। चुनाव आयोग के मुताबिक 6 मई की शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पार्टियां भेज दी जाएंगी, ताकि 7 मई की सुबह 7 बजे से वोटिंग हो सके। इस बार प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं।

You may also like

× How can I help you?