Home Chhattisgarh CG :कोरबा लोकसभा सीट में BJP की विकास ही जीत की राह

CG :कोरबा लोकसभा सीट में BJP की विकास ही जीत की राह

by KBC World News
0 comment

CG: Vikas is the only way for BJP to win in Korba Lok Sabha seat.

छत्तीसगढ़ : कोरबा लोकसभा सीट अब हॉट सीट हो गई है यहां से राष्ट्रीय स्तर की नेत्री सुश्री सरोज पांडेय को बीजेपी ने उतारा है। इसकी घोषणा बीते चंद दिनों पहले केंद्रीय चुनाव ने की है,हालांकि लोकसभा क्षेत्र में कई दिग्गजों ने दावेदारी की थी,लेकिन सभी को चौकाने वाली घोषणा की है।पांडेय तेज तर्रार नेत्री है लेकिन सन 2000 में महापौर पद के कड़ी संघर्ष करना पड़ा था।अब कोरबा से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है,यहां भी उनको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

कौन हैं विकास महतो

कोरबा के स्वर्गीय डॉक्टर बंशीलाल महतो संघ के स्वयंसेवक और जनसंघ के कद्दावर नेता के सुपुत्र विकास महतो हैं वर्तमान में महतो छत्तीसगढ़ भाजपा के मंत्री के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, कोरबा लोकसभा सीट में विकास महतो की नामों से बच्चा वाकिफ है उनकी किसानों,युवकों और नवयुवकों में अच्छी पकड़ हैं।

You may also like

× How can I help you?