Chhattisgarh: 87,000 cooks of government schools will go on strike on August 31, demanding 10,000 salary and regularization every month.
छत्तीसगढ़ : प्रदेश के 42 हजार स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले 87 हजार से अधिक रसोइया 31 अगस्त को कामबंद हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश भर के रसोइया 31 अगस्त को राजधानी रायपुर में जुटेंगे और अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। रसोईयों की मांग है कि उन्हें हर महीने 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाए और उनका नियमितीकरण भी किया जाए।
Read also : World Athletics Championships में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए नीरज चोपड़ा, पीएम MODI ने दी बधाई
हालांकि भूपेश सरकार ने 300 और 500 रु वेतन में बढ़ोत्तरी की है और अब इन रसोईयों को 23 सौ रु हर महीना मानदेय दिया जा रहा है। किंतु महंगाई के इस युग में यह मानदेय रसोईयों को नाकाफी लग रहा है। दरअसल, स्कूलों में रसोइए का काम करने वाले लोगो को गांव के मनरेगा जैसे योजनाओं में यह कह कर काम नही दिया जाता कि वे सरकारी कर्मचारी है। जबकि इन रसोईयों का वेतन मनरेगा से भी कम है। स्कूलों के ग्रीष्म अवकाश का वेतन इन्हे नही दिया जाता। रसोईयों ने सरकार से वर्दी व साल भर मानदेय देने की मांग की है। इसी सिलसिले में 31 अगस्त को प्रदेश भर के रसोइए एक दिन के हड़ताल में जा रहे है।