Chhattisgarh: Result of CGBSE 10th and 12th board exam 2024, here are the toppers
छत्तीसगढ़ CGBSEकी ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम आज9 मई को जारी कर दी गई है।छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सिमरन शब्बा ने पहली रैंक हासिल की है. उन्होंने 597 अंक हासिल किए हैं। 12वीं बोर्ड में महक अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया है। पिछले कई सालों से तमाम स्टेट बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का प्रर्दशन लड़कों से अच्छा रहा है।
कक्षा 12वीं टापर्स ये रहे
- महक अग्रवाल महासमुंद 97.40
- कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00
- प्रीति बलौदाबाजार 96.80
- आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80
- समीर कुमार धमतरी 96.60
- हर्षवती बालोद 96.00
- वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00
- शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00,डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80
- अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80
- हिमांशी रायपुर 95.80
- वेदिका निषाद कांकेर 95.60
- पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60
- कंकना घरमी कांकेर 95.40
- यमुना कबीरधाम 95.20
- रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20
- साहिल खान बलरामपुर 95.20
- नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20
- भावना साहू दुर्ग 95.00
- निधि गोगड़ कांकेर 95.00
इस साल 10वीं की परीक्षा में 75.61 फीसदी और 12वीं में 80.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं.10वीं में 19 हज़ार 12 और 12वीं में 22232 बच्चों का कंपार्टमेंट आया है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए करीब छह लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बोर्ड परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गया था।
- ऐसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट:
- स्टेप 1- सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in.) पर जाएं.
- स्टेप 2- होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के तहत, ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें.
- स्टेप 3- ‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें.
- स्टेप 4- अब, ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करें.
- स्टेप 5- इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- स्टेप 6- अब, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 7- सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगा.