Home Chhattisgarh सराहनीय कार्य: पुलिसकर्मी ने रास्ते पर मिला मोबाइल उसके स्वामी को लौटाया, गुम मोबाइल पाकर खुश हुआ प्रेमदास

सराहनीय कार्य: पुलिसकर्मी ने रास्ते पर मिला मोबाइल उसके स्वामी को लौटाया, गुम मोबाइल पाकर खुश हुआ प्रेमदास

by KBC World News
0 comment

रायगढ़ (छत्तीसगढ़): दशगात्र कार्यक्रम में शामिल जा रहे रायगढ़ पुलिसकर्मियों को शनिवार एक जुलाई को रास्ते पर पड़ा मोबाईल दिखा तो उसे उठाकर मोबाईल स्वामी तक पहुचाया,यह एक सराहनीय कार्य है आपको बता दें कि एसपी कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी उनके साथी पुलिसकर्मी के दादी के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बाइक पर देर शाम पुसौर जा रहे थेतो ग्राम जकेला के कुछ दूरी पर रास्ते में प्रधान आरक्षक पद्मन मानिकपुरी को सड़क पर एक विवो कंपनी का मोबाइल पड़ा हुआ दिखाई दिया जिसे चेक किया तो वह मोबाईल चालू हालत में था । पुलिसकर्मियों ने मोबाइल के रिसेंट कॉल पर दीदी नाम से सेव नंबर पर कॉल कर मोबाइल के संबंध में जानकारी दिया कि सड़क पर मोबाईल गिरा था।तो वह अपने भाई प्रेमदास महंत निवासी जकेला का होना बताई । पुलिसकर्मियों ने ग्राम जकेला जाकर प्रेम दास को उसका मोबाइल लौटाया।गुम मोबाईल पाकर प्रेमदासकाफी खुश हुआ और पुलिस कर्मियों को इस नेक कार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

You may also like

× How can I help you?