Congress: Ajay Rai given this responsibility, Mukul Wasnik Gujarat and Surjewala the responsibility of general secretary in charge of Madhya Pradesh
2024 लोकसभा चुनाव और मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा इलेक्शन को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है। कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बड़ा उलटफेर किया है। लोकसभा चुनाव और तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते हुए गुरुवार (17 अगस्त) को संगठन में बड़ा फेरबदल किया है।
पार्टी ने कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को यूपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
वहीं चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने जेपी अग्रवाल की जगह रणदीप सुरजेवाला को प्रभारी महासचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि रघु शर्मा की जगह मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी महासचिव बनाया गया है।कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये नियुक्तियां की हैं।