Home Cricket क्रिकेट : राहुल द्रविड़ बने रहेंगे Team India के मुख्य कोच

क्रिकेट : राहुल द्रविड़ बने रहेंगे Team India के मुख्य कोच

by KBC World News
0 comment

Cricket: Rahul Dravid will remain the head coach of Team India

नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को द्रविड़ और टीम के सहयोगी स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने का फैसला किया। आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था। वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की हार के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनका कॉन्ट्रेक्ट नहीं बढ़ाया जाएगा। बीसीसीआई ने उनसे चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया।

Read Also : अपहरण,फिर हत्याकर जंगल मे दफनाया,5 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टी20 टीम का कोच बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया था. द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी. टीम इंडिया अभी घर में ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं. टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। इस सीरीज से द्रविड़ वापसी करेंगे।

You may also like

× How can I help you?