दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुंचे पाली तानाखार क्षेत्र, BJP कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, Manifesto के लिए मांगे सुझाव
Durg MP Vijay Baghel reached Pali Tanakhar area, recharged BJP workers, asked for suggestions for Manifesto
छत्तीसगढ़/कोरबा : छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनाव प्रचार और जनता के बीच पहुंचने का दौर शुरू हो गया है कई पार्टियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिया गया है इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पाली तानाखार विधानसभा स्तरीय घोषणा पत्र कर्याक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल(संयोजक घोषणा पत्र छ.ग.दुर्ग सांसद विधानसभा प्रत्याशी पाटन)का आगमन हुआ।
जिसमें पाली तानाखार समस्त कर्याकर्ताओं पदाधिकारी विजय बघेल को घोषणा पत्र देकर घोषणा पत्र पेटी में डाला गया जिसमें उपस्थित पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण के जिसमें प्रमुख रूप से आत्मा नारायण पटेल
(घोषणा पत्र समिति सदस्य)अजय जायसवाल
(सह संयोजक पाली तानाखार विधानसभा),देवी सिंह टेकाम (जिला उपाध्यक्ष) वीरेंद्र मरकाम (जिला उपाध्यक्ष अजजा) रामनारायण उरेती,(जिला सदस्य पसान) लक्की नंदा (आईटी सेल संयोजक)प्रकाश जाखड़ (वरिष्ठ कर्याकर्ता),राजेश चतुरवेदी(वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता) श्याम लाल मारावी (पूर्व प्रत्याशी) रघुनंदन जायसवाल(मंडल अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा) रवि मरकाम(चोटिया मंडल अध्यक्ष)
पवन पोया (पसान मंडल अध्यक्ष) कृष्ण यादव(चैतमा मंडल अध्यक्ष) रुकमन पटेल(मंडल उपाध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा) शिव शंकर उईके (मंडल उपाध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा) चतुरभुवन नायक (मंडल उपाध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा) रामकुमार यादव(महामंत्री पोड़ी उपरोड़ा) शम्भू शरण सिंह (महामंत्री पोड़ी उपरोड़ा मंडल ) नसीम खान(महामंत्री पसान) राकेश जायसवाल (महामंत्री चोटिया) प्रताप मरावी(महामंत्री) कांता प्रताप(मंडल मंत्री पोड़ी उपरोड़ा) देव कुमार साहू (मंडल मंत्री पोड़ी उपरोड़ा) लक्ष्मीकांत तिवारी (कोषाध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा)मनोज डिकसेना (भाजयुमो अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा)
रूपेश शांडिल्य (महामंत्री भाजयुमो पोड़ी उपरोड़ा)
कुंदन दास दिवान (महामंत्री भाजयुमो पोड़ी उपरोड़ा) कुंजराम , प्रेम सिंह मरकाम,नारायण सिंह मरकाम ,सत्येन्द्र पाण्डेय,भुनेश्वर राजवाड़े, नारायण प्रसाद यादव,लोकेश साहू, विक्की श्रीवास, दादू यादव,महिला नेत्री मितानिन एमटी नीरा कंवर, मितानिन एमटी दीपा कंवर मुकेश कुमारी यादव, स्वास्थ्य मितानिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने घोषणा पत्र समिति को अपने विचार व घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु बात रखकर घोषणा पत्र पेटी में डाला गया ।