Home feature चुनाव आयोग ने इस राज्य की मतदान की तारीख बदली,क्यों हुई बदलाव जाने वजह!

चुनाव आयोग ने इस राज्य की मतदान की तारीख बदली,क्यों हुई बदलाव जाने वजह!

by KBC World News
0 comment

Election Commission changed the voting date of this state, know the reason for the change!

चुनाव आयोग ने राजस्थान में चुनाव की तारीख को बदल दिया है यह बड़ा बदलाव है पहले 23 नवम्बर की तारीख थी अब उसके स्थान पर 25 नवम्बर को मतदान होंगें।और मतगणना 3 दिसम्बर को होगा।

Read also : धरमजयगढ़: खेत मे मृत हाथी,देखने उमड़ी भीड़

तारीख बदलाव के ये कारण-

राजस्थान में देव उठनी एकादशी यानी 23 नंवबर को सैकड़ों शादियां होने का अनुमान लगाया जा रहा है शादियों के चलते मतदान प्रभावित होने की आशंका थी,शादियों में बड़ी संख्या में वाहनों के बिजी हो जाने के कारण प्रशासन के सामने वाहनों के अधिग्रहण की भी बड़ी समस्या होने की संभावना जताई जा रही थी।

वहीं आमजन भी इस बड़े मुहूर्त पर मतदान होने के कारण काफी चिंतित था. इसलिए चारों तरफ से इस तिथि को बदलने जाने की मांग उठाई गई थी।जिस पर चुनाव आयोग ने मुहर अपनी मुहर लगा दी है।

You may also like

× How can I help you?