Home National टल गई एलन मस्क की भारत यात्रा

टल गई एलन मस्क की भारत यात्रा

by KBC World News
0 comment

Elon Musk’s India visit postponed

नई दिल्ली : स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की भारत यात्रा टल गई है। अब वे इस साल के आखिर में भारत आएंगे। मस्क ने एक्स पर लिखा ’दुर्भाग्य से, टेस्ला में काम ज्यादा होने के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के आखिर में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं। मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले थे, उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी कार्यक्रम था।

गौरतलब है कि एलन मस्क अपने भारत दौरे में टेस्ला के लिए भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसे कई योजनाओं का ऐलान करने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि वह भारत में 25,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान कर सकते हैं।

You may also like

× How can I help you?