Home Uncategorized आबकारी विभाग ने 113 प्रकरणों में 664 लीटर शराब जब्त की

आबकारी विभाग ने 113 प्रकरणों में 664 लीटर शराब जब्त की

by KBC World News
0 comment

Excise Department seized 664 liters of liquor in 113 cases.

कोरबा/छत्तीसगढ़ : लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत प्रभावी आदर्श आचरण संहिता के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने जिले में अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने आचार संहिता एवं होली त्यौहार की अवधि में 113 आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश किया है। उपरोक्त मामलों में 664 लीटर शराब एवं 5715 किलोग्राम शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये हैं। सामग्री की कुल बाजार कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है।


आबकारी विभाग ने कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर, कोरबा क्षेत्र के लालघाट, उरगा अंतर्गत कलमीभाठा, हरदीबाजार अंतर्गत छिंदपुर और बिरदा में कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इस दौरान अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शराब निर्माण, बिक्री अथवा तस्करी की सूचना कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 92445-17388 एवं टोल फ्री नंबर 14405 पर दी जा सकती है। गठित टीम द्वारा त्वरित छापेमारी कर अवैध शराब एवं गांजा जब्त किया जा रहा है।

You may also like

× How can I help you?