Home Chhattisgarh KORBA : लोकसभा कोर कमेटी एवं प्रबंधन समिति की हुई बैठक,मैं मोदी का परिवार हूं, इस बार 400 पार’ का नारा पर दिया ज़ोर

KORBA : लोकसभा कोर कमेटी एवं प्रबंधन समिति की हुई बैठक,मैं मोदी का परिवार हूं, इस बार 400 पार’ का नारा पर दिया ज़ोर

by KBC World News
0 comment

KORBA: Lok Sabha Core Committee and Management Committee meeting held, I am Modi’s family, this time emphasis was laid on the slogan of ‘crossing 400’

कोरबा/छत्तीसगढ़ : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा हैं, भारतीय जनता पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुटती नजर आ रही है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी एवं प्रबंधन समिति की बैठक 6 मार्च 2024 को सीनियर क्लब सीएसईबी कोरबा में आयोजित की गई।

इस बैठक में क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। इसके बाद आगामी चुनाव को लेकर लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक ने उपस्थित कार्यकर्ता ओ को मार्गदर्शन दिया।इस बैठक में नेताओं ने मार्गदर्शन दिया और खास तौर पर ‘मैं मोदी का परिवार हूं, इस बार 400 पार’ का नारा दिया। उन्होंने कहा है कि पूरे देश में मोदी लहर चल रही है और भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के 11 के 11 सीट जीतकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी, भारतीय जनता पार्टी ने हम सभी को मजबूत प्रत्याशी दिया है, निश्चित ही आने वाले समय में कोरबा लोकसभा में भी भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा।

बैठक में मुख्य रूप से क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक, लोकसभा संयोजक भैयालाल राजवाड़े, लोकसभा सह संयोजक मनोज शर्मा, रेणुका सिंह विधायक भरतपुर, प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा, प्रणव मरपच्ची मरवाही विधायक, रामदयाल उइकेपूर्व विधायक पाली-तानाखार, ननकीराम कवर पूर्व मंत्री रामपुर, गोपाल साहू जी जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, कृष्ण बिहारी जयसवाल कोरिया, अनिल केसरवानी महेंद्रगढ़, कन्हैया राठौर जीपीएम, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अपेक्षित पदाधिकारी शामिल हुए।

You may also like

× How can I help you?