Home Chhattisgarh KORBA : राजस्व मंत्री की धर्मपत्नी रेणु अग्रवाल उतरी मैदान में ,शहर में कर रहीं सघन जनसंपर्क

KORBA : राजस्व मंत्री की धर्मपत्नी रेणु अग्रवाल उतरी मैदान में ,शहर में कर रहीं सघन जनसंपर्क

by KBC World News
0 comment

KORBA : Revenue Minister wife Renu Agrawal entered the field and is doing intensive public relations in the city.

कोरबा/छत्तीसगढ़ : कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल का चुनावी मैदान में साथ देने के लिये राजस्व मंत्री के धर्मपत्नी श्रीमती रेणु अग्रवाल ने शहर के गणमान्य तथा मातृशक्तियों से जन आशीर्वाद माँगने पहुंच पहुंची। पति का साथ देने शहर के सोसायटी में जाकर जनता का समर्थन मांगते नजर आई।

बीते दिवस द्वारा वार्ड क्रमांक 23 रवि शंकर शुक्ला नगर में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जय सिंह अग्रवाल के लिए समर्थन मागी रवि शंकर के आम नागरिकों ने चढ़कर हिस्सा लिए और सभी ने एक स्वर में कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही।

इस मौके पर पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के साथ ,उषा तिवारी ,कुसुम द्विवेदी के साथ वार्ड वासियों महिला बड़ी संख्या में साथ में शामिल थे। जिसमे मुख्य सहयोगी रूप में राजन बरनवाल ,राजीव जायसवाल, भारत प्रसाद ,धनेश्वर साहू, प्रदीप विनायक, महिलाओ में विदिशा बरनवाल ,रीना जयसवाल,निव्या विनायक,अरुणा श्रीवास्तव,प्रियंका वर्मा, राजेश्वरी पांडे, सरिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रूपा मिश्रा ,संगीता शर्मा ,विनीता सिंह एवं अन्य महिलाओं की मौजूदगी थे।

You may also like

× How can I help you?