Home Chhattisgarh Krishna Janmashtami Festival :बैगामार में भब्य सुआ नृत्य का हुआ आयोजन, बतौर BJP महामंत्री टिकेश्वर राठिया रहे उपस्थित

Krishna Janmashtami Festival :बैगामार में भब्य सुआ नृत्य का हुआ आयोजन, बतौर BJP महामंत्री टिकेश्वर राठिया रहे उपस्थित

by KBC World News
0 comment

Krishna Janmashtami Festival: Bhabya Sua dance organized in Baigamar, BJP General Secretary Tikeshwar Rathiya was present.

रामपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैगामार में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्ट्मी की अवसर पर मटका फोड़ धूम धाम से मनाया गया एवं सुआ नृत्य का आयोजन हुआ ,आसापास के सुआ नृत्य पार्टियों ने मनमोहक कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया उपस्थित थे।उन्होंने इस आयोजन के लिए आमंत्रित के लिए ग्रामीण जनों का आभार माना और कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए, गाँव मे पूजन कर्म से सुख समृद्धि आती है।साथ ही एकता बनी रहती है।

Read also : गणेश चतुर्थी के दिन होगा नए संसद भवन का होगा श्रीगणेश,चलेगा विशेष सत्र इन मुद्दों पर होगी चर्चा!

कार्यक्रम में श्रीमती मथुरा राठिया जनपद सदस्य कोरबा,हेमलाल झारिया महामंत्री भाजपा कुदमुरा मंडल, रामायण राठिया, महेन्द्र राठिया, रामचंद्र राठिया, रामस्वरूप राठिया, ग्राम प्रमुख शोभाराम राठिया,चमार राय राठिया, कृष्णा राठिया,चनेश राठिया, लक्ष्मी राठिया, अजय राठिया, महेत्तर राठिया, रामकुमार राठिया,सरपंच प्रतिनिधि सीता राम राठिया, सहित ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य जन उपस्थित रहे।

You may also like

× How can I help you?