Home India NDA Meeting:एनडीए की दिल्ली में बैठक आज, ये पार्टियां होंगी शामिल,पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

NDA Meeting:एनडीए की दिल्ली में बैठक आज, ये पार्टियां होंगी शामिल,पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

by KBC World News
0 comment

पीएम मोदी(PM MODI) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को 2024 के चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन( Power performance)

National Democratic Alliance नई दिल्लीः केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अहम बैठक आज नई दिल्ली में होने जा रही है। भाजपा(BJP) का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कुल 38 दल शामिल होंगे। पीएम मोदी(PM MODI) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को 2024 के चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन( Power performance) के रूप में भी देखा जा रहा है।

Read :BJP workers नौ सूत्रीय मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बरपाली चाम्पा मार्ग में किया चक्का जाम,घण्टों तक आवागमन हुआ बाधित

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलावा, एनडीए बैठक में शामिल होने वाली पार्टियों में एआईएडीएमके, शिवसेना (एकनाथ शिंदे ग्रुप), एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय), एनडीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), जेजेपी (जननायक जनता पार्टी), एजेएसयू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन), आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट), टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा), बीपीपी (बोडो) पीपुल्स पार्टी), पीएमके (पट्टाली मक्कल काची) शामिल हैं।

Read: CG NEWS: अरपा नदी में एक ही परिवार की 3 बेटियों की डूबने से गई जान,परिवार में पसरा मातम

इसके अलावा एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), अपना दल, एजीपी (असम गण परिषद), राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी, निषाद पार्टी, यूपीपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम), एआईआरएनसी (अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस, पुडुचेरी), शिरोमणि अकाली दल ( संयुक्त, दढियाल), जनसेना (पवन कल्याण), एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, अजीत पवार), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), एचएएम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा), आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी) और एसबीएसएपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर) के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है।

You may also like

× How can I help you?