Home Chhattisgarh रामपुर क्षेत्र में विकास की New तस्वीर,जनप्रतिनिधियों को कोस रहे ग्रामीण

रामपुर क्षेत्र में विकास की New तस्वीर,जनप्रतिनिधियों को कोस रहे ग्रामीण

by KBC World News
0 comment

New picture of development in Rampur area, villagers cursing public representatives

छत्तीसगढ़ ।कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिल जाएगी ये तस्वीरों को आप देखकर यह अंदाजा लगा सकते है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गावों का कितना विकास हुआ है।

ताजा तस्वीर करतला विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गिधौरी के धनुवार मोहल्ले कि गलियों में कीचड़ से सराबोर है।लेकिन इसे आजतक मुरूम मिटटी से नही पाता जा रहा है ,यहां निवासरत लोग सांसद,विधायक और जनप्रतिनिधियों से सीसी रोड की मांग कर चुके है लेकिन किसी ने इन समस्याओं से निजात दिलाने कदम नही उठाया,ग्रामीणजन परेशान है,एवम अधिकारियों से मार्ग सुधार करने कार्यालय के चक्कर लगा रहें है।

You may also like

× How can I help you?