Phool Singh Rathiya got support from Mahila Congress
कोरबा/छत्तीसगढ़ : रामपुर विधान सभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से फूलसिंह राठिया को अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने पर विधानसभा रामपुर की महिला कांग्रेस ने समर्थन दिया है।वही योग्य और जुझारू प्रत्याशी मिलने पर महिलाओं में खुशी का माहौल है।अब महिलाएं भी मैदान पर उतरकर प्रत्याशी को जिताने कमर कस ली है।
श्रीमती त्रिवेणी राठिया ब्लॉक अध्यक्ष करतला ने बताया कि फूलसिंह राठिया को प्रत्याशी घोषित होने पर क्षेत्र मे हर्ष एवं खूशी का माहौल है विधानसभा की महिला शक्ति कांग्रेस के साथ है।