Home Chhattisgarh पीएम MODI का 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के Raigarh प्रवास पर रहेंगे, कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

पीएम MODI का 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के Raigarh प्रवास पर रहेंगे, कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे

by KBC World News
0 comment

PM Modi will be on his stay at Raigarh in Chhattisgarh on September 14 and will inaugurate and lay the foundation stone of the works of coal, energy, railway and health departments.

रायगढ़(छत्तीसगढ़) :- प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ आ रहे हैं। वे सरकार और पार्टी के कार्यक्रम को मिलाकर करीब दो घंटे रायगढ़ में रहेंगे। पीएम मोदी का 14 सितंबर को मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ का दौरा है। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को रायगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पदाधिकारियों के बीच मीटिंग हुई है। इसमें पीएम मोदी की सभा और कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ को लेकर मीटिंग को गई है।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी भोपाल से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दोपहर दो बजे रायगढ़ के जिंदल हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां से पीएम हेलीकॉप्टर से कोंडातराई जाएंगे। पीएम मोदी 2:15 बजे कोंडातराई पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी ढाई बजे से लेकर तीन बजे तक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान संबंधित विभागों के मंत्री भी रहेंगे मौजूद।

सरकारी कार्य्रकम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी 3 बजे से 4 बजे तक कोंडातराई में आम जनता को संबोधित करेंगे। आम सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

You may also like

× How can I help you?