Home feature पीएम Modi आज ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, साहिबजादों के अदम्य साहस के बारे में करेंगे प्रेरित

पीएम Modi आज ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, साहिबजादों के अदम्य साहस के बारे में करेंगे प्रेरित

by KBC World News
0 comment

PM Modi will participate in ‘Veer Bal Diwas’ program today, will inspire about the indomitable courage of Sahibzadas.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम नई दिल्ली के भारत मंडपम में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। 

वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की पुण्य स्मृति में मनाया जाता है। 

Read Also :छत्तीसगढ़ बना मोदीगढ़,BJP की ऐतिहासिक जीत

युवाओं के मार्च पास्ट को दिखाएंगे झंडी 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी युवाओं के मार्च पास्ट को झंडी भी दिखाएंगे। यह जानकारी पीआईबी की विज्ञप्ति में दी गई। 

क्यों मनाया जाता है ‘वीर बाल दिवस’ ?

पीआईबी के विज्ञप्ति के अनुसार, वीर बाल दिवस श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की पुण्य स्मृति में मनाया जाता है। 

पीएम ने की थी ‘वीर बाल दिवस’ मनाने की घोषणा 

याद हो, पिछले वर्ष जनवरी में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।

पूरे देश में सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही सरकार 

इस दिवस को मनाने के लिए सरकार नागरिकों, विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के अदम्य साहस की कहानी से अवगत कराने और शिक्षित करने के लिए पूरे देश में सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। 

लगाई जाएगी डिजिटल प्रदर्शनी

साहिबजादों के जीवन की कहानी और बलिदान के बारे में बताने वाली एक डिजिटल प्रदर्शनी देश भर के स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में लगाई जाएगी। ‘वीर बाल दिवस’ पर एक फिल्म भी देशभर में प्रदर्शित की जाएगी। 

विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी की जाएंगी आयोजित

साथ ही,  माई भारत और माईगव पोर्टल के माध्यम से इंटरैक्टिव क्विज जैसी विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

You may also like

× How can I help you?