Pradhan Mantri Janman Yojana will change the picture and fate of special backward tribe settlements
प्रधानमंत्री जनमन योजना लागू होने से मिल रहा योजनाओं का लाभ
छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के मूल वाशिंदे पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति परिवारों को विकास की राह में आगे ले जाने भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जनमन योजना से आने वाले दिनों में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के बसाहट क्षेत्रों की तस्वीर बदल जायेगी। प्रधानमंत्री जनमन योजना से जहां इनके क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी अनेक सुविधाएं मुहैया होंगी वहीं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ विशेष पिछडी जनजाति परिवारों को मिलेगा। इस योजना से जिले के सभी पीवीटीजी परिवारों को लाभान्वित करने जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर अजीत वसंत के नेतृत्व में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर के माध्यम से सभी परिवारों की जानकारी एकत्र करने के साथ ही उन्हें आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन अधिकार पत्र तथा पक्के आवास निर्माण से लाभान्वित करने अभियान चलाया जा रहा है।
Read Also : उड़ीसा से आ रही कोरबा Passing की पिकअप 60 बोरी अवैध धान सहित पुलिस ने किया जप्त
कोरबा जिले में पोंड़ीउपरोड़ा, पाली तथा कोरबा विकासखंड में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार निवास करते हैं। शहर से दूर निवासरत इन परिवारों को विकास योजनाओं से जोड़ने प्रधानमंत्री जनमन योजना लागू की गई है।
जिले में कुल 4754 जनसंख्या और 1301 परिवार संख्या वाले विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के बसाहटों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अभी तक आधार कार्ड के 4754, जाति प्रमाण पत्र के 4754, जनधन बैंक खाता के 1301, आयुष्मान कार्ड 4754, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 899, वन अधिकार पट्टा के 1301, किसान क्रेडिट कार्ड के 899 और पक्का घर निर्माण के 1301 हितग्राहियों को पात्रता के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें से आधार कार्ड के 4101, जाति प्रमाण पत्र के 1009, जनधन बैंक खाता के 743, आयुष्मान कार्ड 3625, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 869, वन अधिकार पट्टा के 609, किसान क्रेडिट कार्ड के 457 और पक्का घर निर्माण के 218 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।