Home Chhattisgarh RAIGARH NEWS :दुर्घटनाजनित चिन्हांकित क्षेत्रों में लगवाएं जाने रहे गति नियंत्रण और संकेतक बोर्ड,वाहनों की हो रही सघन जांच

RAIGARH NEWS :दुर्घटनाजनित चिन्हांकित क्षेत्रों में लगवाएं जाने रहे गति नियंत्रण और संकेतक बोर्ड,वाहनों की हो रही सघन जांच

by KBC World News
0 comment

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : जिले में सड़क दुर्घटना(road accident) को लेकर जिला प्रशासन चिंतित है आये दिन जिले के मुख्य मार्गों में सड़क हादसा होते रहता है।ऐसे कई बड़े हादसे भी हो चुके है, जिनमे लोगों ने अपनी जान गवां दी है।बीते कुछ दिन पहले घरघोडा क्षेत्र में स्कूली बस और ट्रेलर हुई भिड़त हो गई घटना कंचन पुर के निकट स्कूल बस और ट्रेलर में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।टक्कर में 24 स्कूली बच्चे घायल हो गए थे।
इस दुर्घटना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP) सदानंद कुमार के निर्देशन पर सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ एसईसीएल प्रबंधन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त बैठक हुई थी।

जिसमे ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने,मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय हुआ था।
इसी क्रम में प्रतिदिन हाईवे एवं आउटर मार्गों में पुलिस की टीमों द्वारा नियमित रूप से वाहन चालकों की जांच एवं कार्रवाई की जा रही है ।

Read : PM Kisan Yojna : 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में लगभग 17,000 करोड़ रुपये आज जारी करेंगे पीएम मोदी …

एवम तेज रफ्तार वाहनों की गति में अंकुश लगाने एसईसीएल (SECL) कंपनी के सहयोग से दुर्घटनाजनित चिन्हांकित क्षेत्रों में गति नियंत्रण हेतु संकेतक बोर्ड लगाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया है|। घरघोड़ा से जामगांव तक मुख्य मार्ग पर गति संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं । वहीं घरघोड़ा पुलिस ने नियमित रूप से भारी वाहनों के चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच एवं मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

You may also like

× How can I help you?