Home Breaking News RAIGARH: रेल्वे स्टेशन के बाहर गांजा तस्करी करने वाला आरोपी 10 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

RAIGARH: रेल्वे स्टेशन के बाहर गांजा तस्करी करने वाला आरोपी 10 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

by KBC World News
0 comment

RAIGARH: Police arrested the accused of smuggling ganja outside the railway station with 10 kg of ganja.

अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई के बीच कोतवाली पुलिस की गांजा रेड की बड़ी कार्रवाई

रायगढ़/छत्तीसगढ़ : 31 अक्टूबर मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर मोटर स्टैंड के सामने एक व्यक्ति ट्रॉली वाले बैग में गांजा रख कर गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय को प्राप्त होने पर तत्काल प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, नगर कोतवाल शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर गांजा रेड कार्यवाही के लिये रवाना किया । रेल्वे स्टेशन के दोनों ओर कोतवाली स्टाफ संदेही की घेराबंदी करते हुए मोटर स्टैंड के सामने चबूतरा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घर दबोचा। जो एक चाकलेटी कलर के ट्रॉली बैग रखे हुआ था जिससे अवैध रूप से गांजा विक्रय के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम, पता और प्रयोजन बताया। संदेही ने अपना नाम सागर राजाराम उमाशरे पिता राजाराम उमाशरे उम्र 30 साल निवासी थाना व चिपलुन जिला रत्नागिरी (महाराष्ट्र) का बताया और गांजा को विक्रय करने रेल्वे स्टेशन के बाहर ग्राहक तलाश कर रहा था । पुलिस ने गवाहों के समक्ष ट्राली बैग की तलाशी ली जिसमें एक-एक किलो वाले 10 गांजा के पैकेट, वजन 10 किलो गांजा, कीमत करीब 1,20,000 रुपए का बरामद हुआ जिसकी विधिवत जप्ती कर आरोपी सागर राजाराम उमाशरे को थाने लाया गया।थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में जुट गई है कि आरोपी गांजा कहां से लेकर आ रहा था और कहां ले जा रहा था ।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारी को अवैध शराब, गांजा पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई कर रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर गांजा रेड कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अमन लखीसरानी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक राम साहू, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी, धनीराम सिदार की अहम भूमिका रही एवं रेल्वे स्टेशन के बाहर आरोपी की घेराबंदी में आरपीएफ प्रभारी एवं उनके कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा है ।

You may also like

× How can I help you?