Home Cricket IPL 2024 : RR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया

IPL 2024 : RR ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया

by KBC World News
0 comment

Rajasthan Royals beat Royal Challengers Bangalore by 6 wickets

IPL 2024 के 19वें लीग मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के शानदार शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। विराट कोहली के शतक के दम पर आरसीबी के 183/3 के स्कोर के जवाब में राजस्थान ने पांच गेंद शेष रहते 189/4 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की ओर से बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 58 गेंदों पर 9 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने भी 42 गेंदों पर 69 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम:

 फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई , कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह, टॉम कर्रन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्ज़ारी जोसेफ, विल जैक्स, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स टीम:

 संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, कुलदीप सेन , शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, टॉम कोहलर-कैडमोर, केशव महाराज, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा

You may also like

× How can I help you?