Home Chhattisgarh Rampur Assembly : कांग्रेस पार्टी का भैसमा में हुआ बैठक,कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का लिया संकल्प

Rampur Assembly : कांग्रेस पार्टी का भैसमा में हुआ बैठक,कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का लिया संकल्प

by KBC World News
0 comment

Rampur Assembly: Meeting held in Congress Party Bhaisma, resolution taken to make Congress candidate victorious

कोरबा/छत्तीसगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अंतर्गत रामपुर विधानसभा के संगठनात्मक ब्लॉक कोरबा ग्रामीण, करतला, बरपाली ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों निर्वाचित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की बैठक पूर्व ब्लाक एवं जनपद अध्यक्ष सरमन सिंह कंवर तथा वर्तमान कोरबा जनपद अध्यक्ष तथा स्व. प्यारेलाल कंवर (पूर्व उपमुख्यमंत्री) की पुत्री श्रीमति हरेश कंवर के निवास आयोजित किया गया। जिसमें तीनों ब्लाक पार्टी पदाधिकारी एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रामपुर विधानसभा क्षेत्र से फुलसिंह राठिया को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के लिए आभार व्यक्त करते कांग्रेस प्रत्याशी को तन-मन-धन से विजयी बनाने का संकल्प लिया हैं।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल कांग्रेस पार्टी की नीतियों तथा छत्तीसगढ़ सरकार की लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी देने हुए उपस्थित पार्टी जनों आव्हान किया की रामपुर क्षेत्र की भागीदारी राज्य में बनने वाले कांग्रेस सरकार में होनी चाहिए। हम सभी कार्यकर्ताओं जी-जान से जुटकर कार्य करना हैं। उपस्थित सभी को कांग्रेस को कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए संकल्प दिया गया।


कोरबा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. प्यारे लाल कंवर की सुपुत्री श्रीमति हरेश कंवर ने भावुक मन से अपना विचार रखते हुए कहा कि मेरे पिता ने जीवन पर्यन्त रामपुर क्षेत्र की सेवा की हैं। आज मेरे पिता नहीं हैं लेकिन आज आंगन में पूरे रामपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को देखकर जरूर लगा होगा कि उनके सपनो को आने वाली पीढ़ी जारी रखेगी।


जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य के पति प्रमोद राठौर ने कहा कि मैं तीन बार ब्लाक अध्यक्ष रहा हूँ। पिछले 4 दशक से भी ज्यादा समय से राजनीति और कांग्रेस विचारधारा से जुड़कर विभिन्न पदों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूँ। मैं पहली बार कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इतनी बड़ी संख्या में, बड़े ही उत्साह के साथ पहली बार देख रहा हूँ। इस उत्साह को हमें 17 नवम्बर को मतदान के अंतिम क्षण तक बनाये रखना हैं। अब तक जितने चुनाव हुए हैं इस बार सबसे ज्यादा वोटों से जितेंगे।


ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय अजीत महंत ने वहां के पार्टी द्वारा बुथ कमेटी, सेक्टर कमेटी एवं जोन कमेटी बनाया गया हैं। सभी कमेटियां आपस में सामन्जस्य बना कर इस चुनाव को गांधी वादी विचारधारा को अपनाते हुए आपसी भाईचारा, सद्भावना और कांग्रेस के नीतियों का प्रचार करते हुए घर-घर जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं। जिससे पार्टी प्रत्याशी केी विजय अच्छे खासे मतों से हो।


श्रीमति हरकुमारी बिंझवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय भुपेश सरकार में किसानों, मजदूरों, बेरोजगार, नवयुवकों के लिए लोकप्रिय योजनाए लाकर सभी क्षेत्र में विकास किया हैं। हमें मतदाताओं के पास जाकर अपने प्रत्याशी फूल सिंह राठिया को भारी वोटों से विजयी दिलावें।


रामपुर क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ने पार्टी आलाकमान एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस क्षेत्र के लोकप्रिय नेता एवं अविभाजित मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री स्व. श्री प्यारे लाल कंवर ने वर्ष 2000 में करतला जनपद पंचायत का अध्यक्ष बनाया था। वहीं से मेरी पहचान बनी। और आज वह हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद हैं कि भैसमा में आयोजित उनकी सुपुत्री श्रीमति हरेश कंवर के घर आंगन में जो मुझे आशीर्वाद मिल रहा हैं उन्हीं का आशीर्वाद हैं।

इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल (अध्यक्ष), प्रमोद राठौर (महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी), अजीत दास महंत (ब्लाक अध्यक्ष), संतोष मिश्रा (कार्यकारी अध्यक्ष), गोपीलाल सारथी (ब्लाक समन्वयक), हरकुमारी विंझवार (ब्लाक अध्यक्ष), शिवम राय (युवा कांग्रेस अध्यक्ष), प्रमोद गोदावरी राठौर (जिला पंचायत सदस्य), सरमन सिंह कंवर(पूर्व जनपद अध्यक्ष), हरेश कंवर (जनपद सदस्य कोरबा), निलिमा लहरे (जिला पंचायत सदस्य), अश्विनी कुमार इंटक (महासचिव), महेश सिंह कंवर (कोषाध्यक्ष कंवर समाज), त्रिवेणी राठिया( महिला कांग्रेस), साधुराम राठिया, राजू खत्री (जनपद सदस्य), असरफ खान (प्रवक्ता करतला बी.सी.सी), हृदय शंकर यादव, संतोष लकड़ा (जनपद सदस्य), रोशन खाण्डे, अमन अग्रवाल, निरंजन श्रीवास, असलम खान, लीलाम्बर कंवर, संजय राजपूत, रामभरोस राठिया, दिनाराम राठिया, अनुप चन्द्रा, बालसिंह कंवर, श्याम सिंह कंवर, श्याम लाल पटेल, चमराराम बघेल, केशव साहू, देव मूरत कंवर, कन्हैयालाल भारद्वाज, अमृतलाल चौहान, कन्हैया चौहान, सहसराम कौशिक, दुर्गा प्रसाद साहू, रामसाय बिंझवार, युसुफ खान, अरूण केरकेटा, प्रशांत महंत, धरम साण्डे, रोशन खाण्डे, प्रवीण ओगरे, रामसाय बिंझवार, राजाराम राठिया, रघुवीर सिंह, रत्न सेन, होरी लाल, मिलाप सिंह राठिया, विजय सिंह ध्रुव, हीरालाल यादव, भुनेश्वर राठिया, मान सिंह राठिया, सुंदर सिंह राठिया, गंभीर सिंह राठिया, मनहरणलाल श्रीवास, महाप्रसाद, अशोक सिंह कंवर, राजेन्द्र सिंह कंवर, डोरेलाल सोनी, विश्राम सिंह भागीरथी मन्नेवार, रामसिंह राठिया, गीता यादव, सुरेश जायसवाल, दिलीप, रायसिंह राठिया, रतनलाल यादव, शत्रुहन ंिसंह ठाकुर, अनंत कुमार पटेल, अलताफ साहू, थान सिंह कंवर, दिप्पाल सिंह कंवर, गुलशन राठिया, रघुवीर तिर्की, दुर्गा प्रसाद महतो, काशी कुजूर, घनश्याम उरांव, घनश्याम खुंटे( लैंको इंटक), मनबोधी दास महंत, अमर खाण्डे, फोटोगिरी गोस्वामी, कुशल दास महंत एवं बडे दूर-दूर के गांव से आए हुए सैकडो नवयुवक कार्यकर्ता, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?