34
Sad news: Mother-in-law passed away in Korba’s Barnwal family…
कोरबा/छत्तीसगढ़ : अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राजन बर्नवाल और सुनील विश्वकर्मा की सासु माँ एवं बिदिशा बर्नवाल और केका विश्वकर्मा की माता का आज शाम 06:00 बजे देवलोक गमन हो गया है।जिनकी अंत्येष्टि हेतु अन्तिमयात्रा कल प्रातः 11:30 बजे राजन बर्नवाल के निवास स्थान MIG-II/82, M.P.Nagar से पौड़ीबहार मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।