Home Chhattisgarh स्वच्छ मिशन भारत:सामुदायिक शौचालय लगभग तीन साल से अधूरा,लोगों को नही मिल रहा लाभ,जनपद सीईओ से माँगा ब्यौरा

स्वच्छ मिशन भारत:सामुदायिक शौचालय लगभग तीन साल से अधूरा,लोगों को नही मिल रहा लाभ,जनपद सीईओ से माँगा ब्यौरा

by KBC World News
0 comment

कोरबा विकासखंड ग्राम पंचायत जिल्गा में तीन से सामुदायिक शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा है। गांव के लोग अधूरे शौचालय को लेकर सवाल कर रहे हैं।लोगों का आरोप है कि शौचालय के मद में धनराशि की निकासी कर ली गई है। शौचालय का निर्माण भी शुरू हुआ, लेकिन आज भी शौचालय आधा अधूरा है। केवल सामने का पेटिंग का कार्य हुआ है।अंदर की स्थिति खण्डहर है।

पानी की ब्यवस्था नही हुई है। इसके अतिरिक्त भी कई कार्य जैसे सीट का काम ठीक से नही हुआ है। जब गांव के लोग अधूरे शौचालय को लेकर जिम्मेदारों से सवाल जवाब करते हैं तो उन्हें चुप करा दिया जाता है। ग्रामीणों ने कोरबा जनपद के सीईओ से आवेदन के माध्यम से सामुदायिक शौचालय के कार्य की पूरा ब्यौरा मांगा है।

इनका ये है कहना

वार्ड पंच हूँ, शौचालय का अधूरा है पैसा आहरण कर लिया गया है,शिकायत जनपद सीईओ विकास चौधरी से किया हूँ, लेकिन कार्रवाई नही हुआ।
कालाम खान,वार्ड पंच

गसामुदायिक शौचालय बना है दरवाजा पानी जैसे ब्यवस्था नही है इस कारण उपयोग नही कर रहे है।सरोज दास,ग्रामीण

You may also like

× How can I help you?