Two youths died tragically in a road accident on Urga-Hati road.
कोरबा/छत्तीसगढ़: उरगा हाटी मार्ग मोटरसाइकिल सवार दो नवयुवको की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।दोनों युवकों को पहचान नही हो सकी है।
जानकारी के अनुसार उरगा -हाटी मार्ग पर तौलीपाली गाँव के समीप बुधवार की सुबह लगभग 11:30 बजे अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी।दोनों युवको ने घटना स्थल पर मौत हो गई है।
- Read Also :बीजेपी की पहली लिस्ट जारी,195 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान,देखें सूची
- Read Also :बुरी खबर : गज़ल सम्राट पंकज उधास का हुआ निधन,मनोरंजन जगत में शोक की लहर
- Read Also :भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है: PM मोदी
मोटरसाइकिल का पासिंग नम्बर चाम्पा जांजगीर जिले का है जिसका क्रमांक सीजी 11 बी के 2288 है।चूंकि मामला करतला थाना क्षेत्र का है।सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।