रायपुर/छत्तीसगढ़ : किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को रायपुर पहुंचे। टाटीबंध में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसान सरकार से नाराज हैं। हमें सिर्फ एमएसपी चाहिए। इसके लिए किसानों को आंदोलन करना होगा।
भाजपा का 400 पार का नारा सिर्फ माहौल बनाने के लिए है। इस बार चुनाव जातिवाद और धर्म पर आधारित हो गया है। टिकैत ने कहा, आंदोलन में जनता हमारे साथ है और इसका असर चुनाव में दिखेगा। केंद्र सरकार यह कानून इसलिए नहीं लाना चाह रही है, क्योंकि उनके व्यापारी मित्र अनाज का कारोबार करते हैं। उन पर इसका असर नहीं पड़ना चाहिए।