नई दिल्ली : केंद्र ने मंगलवार को राज्य सरकारों से जुए और सट्टेबाजी से संबंधित विज्ञापनों पर नकेल कसने को कहा है।सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में जुए और सट्टेबाजी मंचों से जुड़े होर्डिंग, बैनर और ऑटो-रिक्शा पर दिखने वाले विज्ञापनों पर अंकुश लगाने के लिए ‘‘उचित कार्रवाई’’ करने को कहा है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने निजी टेलीविजन चैनल, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और ओटीटी मंचों को ऐसे विज्ञापनों को प्रकाशित और प्रसारित करने से बचने की सलाह जारी की है।जुए और सट्टेबाजी मंचों के विज्ञापन मीडिया के एक वर्ग – प्रिंट, डिजिटल और टेलीविजन में दिखाई दिए हैं, जिसके बाद सरकार को यह सलाह जारी करनी पड़ी है।भाषा