Home Bilaspur जंगली भालू के हमले से 13 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती

जंगली भालू के हमले से 13 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती

by KBC World News
0 comment

13 year a girl seriously injured by wild bear attack, admitted to hospital

बिलासपुर /छत्तीसगढ़ : मरवाही क्षेत्र में भालू के हमले से मासूम बच्ची घायल हो गई है। घटना लगभग 1:00 बजे की है सुनीता पाव पिता ईश्वर पाव निवासी ग्राम नाका उम्र 13 वर्ष अपने परिजनों के साथ धान कटाई के लिए खेत गई हुई थी तभी तीन भालू का झुंड खेतों की तरफ विचरण कर रहे थे अचानक धान कटाई में व्यस्त सुनीता के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई गंभीर अवस्था में उसके परिजनों द्वारा इसकी सूचना आपातकालीन डायल 108 संजीवनी को दी गई जिसकी सूचना पाकर आपातकालीन ड्यूटी में तैनात ई एमटी संगीता कश्यप पायलट प्रेम नारायण घटनास्थल पर पहुंचे और आनंद-फानन प्राथमिक उपचार हुए सीएससी मरवाही ले गए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर उक्त घायल का इलाज जारी है।

You may also like

× How can I help you?