Home Chhattisgarh धरमजयगढ़ के जंगल मे मिला मादा हाथी का शव,लगातार मौत से विभाग पर उठ रहे सवाल…

धरमजयगढ़ के जंगल मे मिला मादा हाथी का शव,लगातार मौत से विभाग पर उठ रहे सवाल…

by KBC World News
0 comment

Dead body of a female elephant found in the forest of Dharamjaigarh, questions are being raised on the department due to continuous death…

धरमजयगढ़ वनमण्डल में हाथियों के मौत का सिलसिला जारी है वनमंडल अंतर्गत छाल रेंज के जंगल में मादा हाथी का शव मिली है।इससे विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा है, बताया जा रहा है कि करीब 3 दिन पुराना है वही तीन मवेशियों की भी मौत की ख़बर मिली मिली है।मौत की आशंका बिजली करंट बताया जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने तक कुछ भी कहना ठीक नहीं है।विभागीय जांच चल रही है। लेकिन विभाग पर सवाल भी उठ रहे कि धरमजयगढ़ वनमण्डल में लगातार जंगली हाथियों की मौत क्यो हो रही हैं।इस बात से इंकार नही किया जा सकता हाथियों का दल भोजन की तलाश में खेत और गाँव के नजदीक पहुंच जाते हैं।

केस नम्बर 1

11 अक्टूबर 2023 को धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में ग्राम नरकालो में करेंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पूरे मामले को जांच में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट से हाथी की मौत होनें की आशंका जताई गई।

केस नम्बर 2

10 सितम्बर 2023 को धरमजयगढ़ वन मंडल में एक दंतैल हाथी मेडरमार कॉलोनी जाने वाले रास्ते में मौजूद खेत में उसका शव पाया गया। हाथी की मौत को लेकर तरह-तरह की बात कही गई। करंट लगने से हाथी की मौत की आशंका जताई गई।

केस नम्बर 3

4 फरवरी 2023 को धरमजयगढ़ के गेरसा जंगल मे हाथी का शव मिला था।जिस पर विभाग ने उम्रदराज होने का हवाला दिया था।

You may also like

× How can I help you?