Home Breaking News श्यांग मार्ग में 150 बोरी धान जब्त, दस्तावेज नहीं मिलने पर तहसीलदार ने थाने को सौंपा

श्यांग मार्ग में 150 बोरी धान जब्त, दस्तावेज नहीं मिलने पर तहसीलदार ने थाने को सौंपा

by KBC World News
0 comment

श्यांग मार्ग में 150 बोरी धान जब्त, दस्तावेज नहीं मिलने पर तहसीलदार ने थाने को सौंपा

कोरबा/छत्तीसगढ़।कलेक्टर अजीत वसंत ने अन्य जिलों से धान का परिवहन करने वालों तथा अवैध रूप से धान का परिवहन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आज तहसीलदार श्री केके लहरे ने चिर्रा श्यांग मार्ग पर गुरमा के बीच वाहन क्रमांक सीजी 16-सीएम 1784 में बिना दस्तावेज के 150 बोरी धान जब्त किया। धान के अवैध परिवहन की आशंका को देखते हुए जब्त धान/वाहन को श्यांग थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

You may also like

× How can I help you?