18 passengers died, bus and milk tanker collided
यूपी के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह बस और दूध टैंकर में भिड़ंत होने से 10 साल के बच्चे सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई।वहीं 19 यात्री घायल हुए हैंघायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार हादसा लखनऊ–आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हैतकरीबन 100 यात्रियों को लेकर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जारही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर दूध टैंकर से टकरा गई। यह हादसा दूध टैंकर को लेफ्ट साइड से ओवरटेककरने के दौरान टकराने से हुआहादसा इतना भयानक था कि टक्कर से बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए,हादसे की सूचना पर यूपीडा की रेसक्यू टीम औरपीआरवी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में घायलों को स्थानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचारके बाद उन्हें उन्नाव के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
2 किलोमीटर लंबा जाम लगा –
हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ तकरीबन 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गयाडिवाइडर पर रखे कंक्रीट को हटाकर यातायात शुरूकराया गयाहादसे की वजह से तकरीबन 2 घंटे तक मार्ग पर यातायात प्रभावित रहाहादसे में मारे गए लोगों की अभी पहचान नहींहो पाई है। वहीं घायल यात्रियों के नाम सामने आए हैं।
पीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की –
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को दो–दो लाख और घायलों को 50 हजाररुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा,“उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिनलोगों ने अपनों को खोया है। उनके प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करेंइसके साथ ही, मैं घायलों केजल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
सीएम योगी ने जताया दुख –
उन्नाव हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुईजनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौकेपर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थानएवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
हादसे में ये लोग हुए घायल –
- कुममामन (20) निवासी नबी करीम, दिल्ली
- साहिल (15) निवासी मोदीपुरम, मेरठ
- दिलशाद (17) निवासी, मोदीपुरम, मेरठ
- शबाना (40 )निवासी अजनपुरा, दिल्ली
- चांदनी (20) निवासी अदनपुरा, दिल्ली
- सनामा (18) निवासी अजनपुरा, दिल्ली
- सलीम (20) निवासी पिसारा कोठी, मोतीहारी, बिहार
- राज निवास प्रसाद (42) निवासी सीतामढ़ी, बिहार
- मोहम्मद सद्दाम (30) निवासी शिवहर, बिहार
- रजनीश कुमार (29) निवासी जहांगीरपुर, शिवहर, बिहार
- लाल बाबू दास (54) निवासी हिरोता, शिवहर, बिहार
- रामप्रवेश कुमार (30) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहार
- भारत भूषण कुमार (21) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहार
- मुन्नी खातून (40) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
- तौफीक (18) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
- मोहम्मद शकील (15) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
- उरसेद (45) निवासी चांदनी चौक, काजी हाउस, दिल्ली
- नीतू (20) निवासी मनहरा, शिवहर, बिहार
- संतोष कुमार (18) निवासी पिपराही, शिवहर, बिहार