Home Chhattisgarh व्हाट्सएप ग्रुप में जेनरेटर बेचने के नाम पर फर्जी पोस्ट शेयर कर 20 हजार रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार…

व्हाट्सएप ग्रुप में जेनरेटर बेचने के नाम पर फर्जी पोस्ट शेयर कर 20 हजार रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार…

by KBC World News
0 comment

20,000 rupees fraud by sharing fake post in the name of selling generator in WhatsApp group, accused arrested…

रायगढ़/छत्तीसगढ़ :  जनरेटर बेचने के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप पर फर्जी पोस्ट शेयर कर खरसिया निवासी लीलेश कुमार पटेल से 20 हजार रुपए की ठगी की है। लीलेश पटेल की शिकायत पर खरसिया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के आरोप में आरोपी शैलेन्द्र कुमार कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पीड़ित लिलेश कुमार पटेल पुत्र लखन लाल पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी चपले ने धोखाधड़ी के संबंध में खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी व्यक्ति ने रायगढ़ के डीजे का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिसमें वह पिछले 8 माह से जुड़ा हुआ है। दिनांक 23 मई 24 को शैलेन्द्र कुर्रे ने ग्रुप में एक जनरेटर का फोटो शेयर किया तथा उसे बेचने की बात कही। जनरेटर खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए उसने शैलेन्द्र से सम्पर्क किया, जिसने बताया कि वह शिवरीनारायण का रहने वाला है। जनरेटर का सौदा 60,000 रूपये में तय हुआ, जिसे लेने के लिए शैलेन्द्र ने उसे शिवरीनारायण बुलाया तथा एडवांस ट्रांजेक्शन के माध्यम से बैंक खाते में 20,000 रूपये प्राप्त कर लिया। जब लिलेश जनरेटर लेने शिवरीनारायण गया, तो शैलेन्द्र उसे 4-5 घंटे तक गलत पते पर इधर-उधर भटकाता रहा तथा उसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया।

जांच के दौरान नवपदस्थ टीआई कुमार गौरव साहू ने पीड़िता से पैसे ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट और बैंक डिटेल प्राप्त कर आरोपी के बैंक खाते को होल्ड करवाया और तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी शैलेन्द्र कुमार कुर्रे निवासी धमनी को हिरासत में लिया गया।आरोपी के मेमोरेंडम कथन पर घटना में प्रयुक्त सिम को जब्त कर आरोपी शैलेन्द्र कुमार कुर्रे पिता बिसाहू कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी धमनी थाना हसौद जिला सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी मिली है कि आरोपी ने इसी तरीके से अन्य लोगों से भी ठगी की है। रायगढ़ पुलिस ने अपील की है कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय तथा अनजान सोशल मीडिया ग्रुप में ट्रांजेक्शन करते समय सावधानी बरतें। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, उमाशंकर धृतांत, आरक्षक सत्यनारायण सिदार की कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।

You may also like

About Us

We’re a media company. We promise to tell you what’s new in the parts of modern life that matter. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo. Sed consequat, leo eget bibendum sodales, augue velit.

@2024 – All Right Reserved.

× How can I help you?