3 cylinder blasts due to cooker explosion, goods worth lakhs burnt to ashes
कवर्धा/छत्तीसगढ़ : जिले के रामनगर में एक नवनिर्मित मकान में रविवार शाम गृह प्रवेश के दौरान अचानक आग लग गई. किचन में रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट करने लगे. आनन-फानन में महिला और बच्चों को बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नया फर्नीचर जलकर राख हो गया. पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी का है, जहां रविवार को कमलेश्वर चंद्रवंशी के नए मकान में सोमवार को होने वाले गृह प्रवेश पूजा की तैयारी चल रही थी. पूजा में शामिल होने के लिए बाहर से लोग आए हुए थे. मेहमानों के लिए खाना बनाने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच किचन में प्रेशर कुकर ब्लास्ट हो गया. आग लगने से 3 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए जिससे घर में आग लग गई. धमाके की आवाज से घर में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए. आग की लपटें पास में रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. जिससे एक-एक कर लगातार तीन सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए।
लाखों का सामान जलकर राख
घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्यूबवेल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, जब तक फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच गई। फिर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।